स्वच्छता शपथ

मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मौहल्ले से मेरे गांव/शहर से मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं ये मानता हूँ कि यदि हम 125 करोड भारतीय गन्दगी नही फैलायेंगे, उसे उचित जगह डालेंगे तो हमारे इस प्रयास से ही देश स्वच्छ हो जायेगा, केवल जारी रखनी होगी हमे अपनी यह आदत। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ मेरा मानना है स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा यह कदम जो... मेरे प्रिय भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।