लखनऊ
रिटायर्ड जज से धोखाधड़ी करने वाला पंकज बिहार गिरफ्तार।
फर्जी जज के हस्ताक्षर बना नेट बैंकिंग के जरिये खाते से निकाले 11,87000 रुपये।
जज की पत्नी ने आरोपी पंकज बिहार के खिलाफ महानगर कोतवाली में दर्ज कराई थी fir।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने गाजियाबाद से किया पंकज को गिरफ्तार।लाखो की रकम में महज 410 रुपये पुलिस ने किया बरामद।
एसपी ट्रांस गोमती राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर महानगर अशोक कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार।