उन्नाव: वैन में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले

ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट 


उन्नाव: वैन में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले।


तेज रफ्तार ट्रक और रॉन्ग साइड से आ रही वैन में भिड़ंत का मामला।


पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वैन से निकाल रही अवशेष।


वैन में सवार 5 लोगों के अवशेष निकाले गए।


दो लोगों के अवशेष अभी भी वैन की आगे वाली सीट पर मौजूद।


पुलिस और स्थानीय लोग अवशेष निकालने में जुटे।


घटना के बाद उन्नाव-हरदोई रोड पर लगा लंबा जाम।


कोतवाली बांगरमऊ के हरदोई उन्नाव रोड स्थित टोल प्लाजा के सामने की घटना ।