मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर लॉकडाउन पर पुलिस का चेकिंग अभियान,
चालान के दौरान सैकड़ो वहान सीज व लाखों रुपयों का चालान,
बेमतलब सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस का एक्शन,
एस पी देहात नेपाल सिंह सब्जी मंडियों में करा रहे हैं लोगो मे दूरी,
सुबह 6 से 9 बजे तक जरूरतमंद सामान खरीदने का समय,
पुलिस प्रशासन की नागरिकों से घरों में रहने की अपील,
सब्जी मंडी में जुटने वाली भीड़ को पुलिस ने दी चेतावनी,
सब्जी मंडी व्यापारियों से पुलिस ने दूरी बनाने की अपील की,
बुढाना के कांधला रॉड पर सब इस्पेक्टर जयवीर सिंह की चेकिंग,
गढ़ी सखावतपुर चौकी पर सब इस्पेक्टर राकेश शर्मा की चेकिंग,
बस स्टैंड सब्जी मंडी में सब इस्पेक्टर ब्रह्मजीत तोमर की चेकिंग,
मेरठ करनाल हाईवे पर सब इस्पेक्टर देवा सिंह की चेकिंग,
बागपत बॉर्डर पर सब इस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की चेकिंग,
पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर अलर्ट,
एसपी देहात नैपाल सिंह, सी ओ गिरजा शंकर त्रिपाठी व इस्पेक्टर के पी सिंह कर रहे है फ्लैग मार्च,
गली मोहल्लों में पुलिस कर रही है घर में रहने कि नागरिकों से अपील,
मुजफ्फरनगर के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान जारी।